जयपुर. राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की जिला शाखा जयपुर ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर निचली अदालतों के पीठासीन अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कर्मचारी संघ का कहना है कि न्यायालय के उपयोग के लिए खरीदे गए सामान को पीठासीन अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर व्यक्तिगत उपयोग के लिए अपने घर ले जाते हैं.
मुख्य न्यायाधीश को भेजे पत्र में कहा गया है कि न्यायालय के प्रशासन की ओर से समय-समय पर सोफा, कूलर, अलमारियां, टेबल, कुर्सी और घड़ी आदि सामान कोर्ट के लिए खरीदे जाते हैं. इन सामान को अदालतों के पीठासीन अधिकारी अपने पद, प्रभाव और नियंत्रण की शक्तियों का दुरुपयोग कर अपने घर ले जाते हैं, जबकि उन्हें घर की साज-सज्जा और फर्नीचर के लिए हर पांच साल में एक लाख रुपए दिए जाते हैं.