जयपुर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस एलआईजी वर्ग के परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण आवास उपलब्ध कराए जाने हैं. जेडीए अब योजना के तहत बनने वाले आवासों और भूखंडों की प्रभावी मॉनिटरिंग करेगा. वहीं, जेडीसी ने नियमों और शर्तों की अवहेलना करने वाले विकासकर्ताओं पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंःऑडियो टेप कांड : कोर्ट ने ACB को गजेंद्र सिंह शेखावत और संजय जैन के वॉइस सैंपल लेने की अनुमति दी
अजमेर रोड पर जेडीए की वेस्टवे हाइट योजना में 4ए मॉडल के तहत ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवासों की इकाई तैयार की जाएगी. ताकि इस वर्ग के परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सके.
जेडीसी गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत निर्मित आवासों और भूखंडों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए ये निर्णय लिया. बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना का डाटा अपडेट और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन करने के भी निर्देश दिए. जिसमें उपायुक्त, अधिशासी अभियंता, तहसीलदार और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा.