जयपुर.मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने जालूपुरा के एमएलए क्वार्टर और विधायक नगर पूर्व की जमीन अब हाउसिंग बोर्ड को ट्रांसफर करने के बजाय, इसे बेचने का काम जेडीए को ही सौंप दिया है. ऐसे में अब हाउसिंग बोर्ड का काम सिर्फ ज्योति नगर में विधायक नगर पश्चिम की जमीन पर बहुमंजिला फ्लैट बनाना ही रह गया है.
बीते साल जून में राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि विधायकों के लिए बहुमंजिला इमारत में फ्लैट बनाए जाएंगे. जिसकी नोडल एजेंसी हाउसिंग बोर्ड को बनाया गया. मंत्रिमंडलीय समिति ने फैसला लेते हुए जालूपुरा और विधायक नगर पूर्व की जमीन को हाउसिंग बोर्ड की ओर से बेचे जाने का भी फैसला लिया था. जेडीए प्रशासन को ये जमीन हाउसिंग बोर्ड को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे. लेकिन, बीते 6 महीनों में नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना तो दूर विधायकों से आवास भी खाली नहीं कराए जा सके. वहीं, अब मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने जालूपुरा और विधायक नगर पूर्व की जमीन हाउसिंग बोर्ड को ट्रांसफर करने के बजाए जेडीए को ही इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है.