राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नई भर्ती और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जेसीटीएसएल के कर्मचारी - जयपुर राज्य सरकार

राज्य सरकार की अधीनस्थ कंपनी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड और इसके कर्मचारियों से संबंधित ज्वलंत मांगों को लेकर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां कर्मचारियों की नई भर्ती और वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नाम पीसीसी सचिव को ज्ञापन सौंपा. वहीं, अब कर्मचारी 18 फरवरी को सीएम के समक्ष अपनी मांग रखेंगे.

JCTSL employees reached state Congress officem, jaipur news
नई भर्ती और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग...

By

Published : Feb 10, 2021, 7:36 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार की अधीनस्थ कंपनी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड और इसके कर्मचारियों से संबंधित ज्वलंत मांगों को लेकर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां कर्मचारियों की नई भर्ती और वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नाम पीसीसी सचिव को ज्ञापन सौंपा. वहीं, अब कर्मचारी 18 फरवरी को सीएम के समक्ष अपनी मांग रखेंगे.

नई भर्ती और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जेसीटीएसएल के कर्मचारी...

सिटी ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन कही जाने वाली लो फ्लोर बसों के कर्मचारियों को मासिक वेतन के लिए भी तरसना पड़ रहा है. जेसीटीएसएल ट्रांसपोर्ट सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नई बसें भी बेड़े से जोड़ने जा रहा है. लेकिन, इन बसों में काम करने के लिए अब तक कोई भर्ती नहीं निकाली गई है. इस संबंध में जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन ने बताया कि 2 महीने से कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा. ना ही सातवां वेतनमान कर्मचारियों पर लागू किया गया है. सरकार एक तरफ तो नई बसें ला रही हैं, लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों की नई भर्ती नहीं की जा रही.

पढ़ें:लड़की के ना का मतलब ना ही होता है, परेशान करने पर होगी 5 साल की जेल: एडिशनल डीसीपी

उन्होंने कहा कि बसें कॉन्ट्रैक्ट पर आ रही हैं, ड्राइवर कॉन्ट्रैक्ट पर आ रहे हैं. एकमात्र कंडक्टर जेसीटीएसएल का है, यदि कंडक्टर भी कॉन्ट्रैक्ट पर लगा देंगे, तो बसों पर किसी भी तरह का कंट्रोल ही नहीं रहेगा. यही वजह है कि नई भर्ती और वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, ताकि संगठन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा सके. हालांकि, उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है, ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष के नाम सचिव को ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भी ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन, अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है. यही वजह है कि आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अब 18 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details