राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हमारा केंद्र बिंदु व्यक्ति नहीं राष्ट्र है और राष्ट्र के लिए जो काम करता है वह कभी असफल नहीं होता : कटारिया - State BJP Headquarters

भाजपा का केंद्र बिंदु व्यक्ति या परिवार नहीं बल्कि राष्ट्र और जो राष्ट्र के लिए काम करता है वह जीवन में कभी सफल हो ही नहीं सकता है. यह कहना है नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जो सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

Jana Sangh's foundation day celebrated in the state BJP headquarters, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 21, 2019, 5:59 PM IST

जयपुर. राजधानी के भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा जनसंघ की स्थापना का मकसद ही राष्ट्र की सेवा थी. यही कारण है कि उस विचारधारा से जुड़े सभी संगठन और पार्टियां आज भी उसी लाइन पर चल रही है.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मनाया गया जनसंघ का स्थापना दिवस

कटारिया ने कहा जो व्यक्ति खुद के लिए या परिवार के लिए काम करता है वह जीवन में असफल हो सकता है, लेकिन जिसने राष्ट्र के लिए काम किया और सोचा उसे कभी भी असफलता नहीं मिलती. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ेंः सियासी रण : निकाय चुनाव से पहले 2 उप चुनाव सेमीफाइनल की भूमिका अदा करेंगे

संगठनात्मक चुनाव का लिया फीडबैक

कार्यक्रम के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जयपुर शहर में चल रहे संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम का फीडबैक लिया और बुथ और मंडल स्तर पर हुए चुनाव को लेकर जानकारी ली और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. कटारिया ने साफ कर दिया कि संगठनात्मक चुनाव पूरी तरह पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए ताकि पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र और मजबूत हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details