राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 2, 2019, 3:11 PM IST

ETV Bharat / city

जयपुरः आईपीएस राजीव दासोत ने संभाला डीजी होमगार्ड का पदभार

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आईपीएस राजीव कुमार दासोत को डीजी होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया है. वहीं डीजी होमगार्ड का पदभार ग्रहण करने से पहले आईपीएस राजीव कुमार दासोत डीजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत थे.

ajeev Dasot assumed charge of DG Homeguard, आईपीएस राजीव दासोत

जयपुर.डीजी होमगार्ड के पद पर कार्यरत आईपीएस ओपी गलहोत्रा 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए. जिसके बाद राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आईपीएस राजीव कुमार दासोत को डीजी होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया है.

आईपीएस राजीव दासोत ने संभाला डीजी होमगार्ड का पदभार

आईपीएस राजीव कुमार दासोत ने शुक्रवार शाम डीजी होमगार्ड के पद पर कार्यभार ग्रहण किया. डीजी होमगार्ड का पदभार ग्रहण करने से पहले आईपीएस राजीव कुमार दासोत डीजी (ट्रेनिंग) के पद पर कार्यरत थे.

बता दें कि आईपीएस राजीव कुमार दासोत 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जो कि मूलतः टोंक जिले के रहने वाले हैं. राजीव कुमार दासोत जैसलमेर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, एसएसबी जोन जोधपुर, कोटा सिटी, बीकानेर और सीआईडी जयपुर में एसपी के पद पर रह चुके हैं.

पढ़ेः टोल पर बोले गहलोत कहा- मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं, ये फैसला सोच समझ कर किया है

इसके साथ ही राजीव कुमार दासोत प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में जैसलमेर सेक्टर में डीआईजी के पद पर भी रह चुके हैं. आईपीएस राजीव कुमार दासोत उदयपुर, जोधपुर, हैड क्वार्टर जयपुर और जयपुर रेंज में आईजी के पद पर भी रह चुके हैं. विजिलेंस माइंस डिपार्टमेंट, आर्म्ड बटालियन, पुलिस अकेडमी और ट्रेनिंग में भी राजीव कुमार दासोत एडीजी के पद पर रह चुके हैं. अब उन्हें राज्य सरकार ने डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात कर एक नई जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details