राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों के शातिर तस्कर से पूछताछ जारी - ऑपरेशन क्लीन स्वीप

राजधानी में इन दिनों आरोपियों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रही है. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के शातिर तस्कर अनवर खान को गिरफ्तार किया था. वहीं बदमाश से पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं.

शातिर तस्कर अनवर खान से पूछताछ जारी, arrested drug trafficker Anwar Khan continues

By

Published : Nov 22, 2019, 9:36 AM IST

जयपुर.ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थों के शातिर तस्कर अनवर खान से लगातार पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं और इसके साथ ही तस्करी में लिप्त कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. साथ ही जिन क्लब के अंदर अनवर खान द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई की जाती थी, उसके बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.

मादक पदार्थों के शातिर तस्कर से पूछताछ जारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि शातिर तस्कर अनवर खान से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से कोकेन और एमडी नामक ड्रग तस्करी कर जयपुर लाया करता है. इसके साथ ही जयपुर के विभिन्न क्लब में ड्रग सप्लाई की जाती है.

पढ़ेंः भाजपा नेता विजय बंसल का बड़ा बयान, कहा- जयपुर से आए भाजपा के नेताओं ने ही बिगाड़ा खेल, वरना भरतपुर में भी बन सकता था बोर्ड...VIDEO VIRAL

जिन लोगों को ड्रग सप्लाई की जाती है, उन लोगों के नाम सामने आने के बाद पुलिस अब उनसे भी पूछताछ कर रही है. साथ ही अनवर खान जिन अन्य तस्करों के संपर्क में है. उनके बारे में भी जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details