राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

समाज को संदेश देने वाली फिल्मों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगीः सीएम गहलोत - Jaipur News

राजधानी में 5 दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 12वें संस्करण का आगाज शुक्रवार को हुआ. फेस्टिवल का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत ने किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार देश हित और समाज को जागरूकता का संदेश देने वाली फिल्मों के साथ खड़ी रहेगी.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज,  Inauguration of Jaipur International Film Festival
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज

By

Published : Jan 17, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:50 PM IST

जयपुर. राजधानी में 5 दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 12वें संस्करण का आगाज शुक्रवार को हुआ. इस बार फेस्टिवल में 69 देशों की 240 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और राजीव अरोड़ा भी मौजूद रहे.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज

जिफ-2020 इस बार पर्यटन ईयर के तौर पर मनाया जा रहा है. फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक प्रेम चोपड़ा को एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा और पदमश्री शाजी एन करुन को आउटस्टैंडिंग लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. फेस्टिवल में 3 ऑस्कर नॉमिनेटेड, 5 वुमन ओरिएंटेड और 11 राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

पढ़ें- जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज 17 जनवरी से, 69 देशों की 240 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार देश हित और समाज को जागरूकता का संदेश देने वाली फिल्मों के साथ खड़ी रहेगी. गहलोत ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने में बॉलीवुड की बहुत बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का हमेशा से ही यह दृष्टिकोण रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को आगे कैसे प्रोत्साहन दे. हाल ही में सरकार ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने का काम किया है.

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह की फेस्टिवल आने वाली नई पीढ़ी के लिए प्रोत्साहन है. फेस्टिवल और आगे बढ़े इसके लिए सबको प्रयास करते रहना चाहिए. जिफ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि अच्छे विषय पर फिल्में बनेगी तो राज्य सरकार भी उसमें मदद करेगी. राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो और यहां की फिल्मों को बढ़ावा मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

इन फिल्मों से हुई फेस्टिवल की शुरुआत

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में यूएस की डॉक्यूमेंट्री फिल्म अमेरिकन मिरर इंटीमेशंस ऑफ इम्मोर्टालिटी और राजस्थान की धरोहर को बयां करती फिल्म चिड़ी बल्ला को प्रदर्शित किया गया. बता दें कि इस फेस्टिवल का समापन 21 जनवरी को होगा.

Last Updated : Jan 17, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details