राजस्थान

rajasthan

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज 17 जनवरी से, 69 देशों की 240 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

By

Published : Jan 15, 2020, 5:27 PM IST

5 दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 12वें संस्करण का आगाज 17 जनवरी को होगा. फेस्टिवल का उद्घाटन सीएम गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह करेंगे. जिफ में इस बार 69 देशों की 240 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. वहीं, जिफ-2020 फादर ऑफ इंडियन एनीमेशन राम मोहन को समर्पित होगा.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  , Jiff will start from January 17
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

जयपुर.राजधानी में 5 दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 12वें संस्करण का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है. फेस्टिवल का उद्घाटन 17 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह करेंगे. वहीं, पहली बार फेस्टिवल की ओपनिंग और क्लोजिंग 2-2 फिल्मों की स्क्रीनिंग से होगी.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि दुनिया में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब आज के सिनेमा की 4 मास्टर पीस फिल्में ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्में होगी. उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में 5 दिनों तक सिलसिलेवार दुनिया भर से आई फिल्मों का प्रदर्शन, संवाद, चर्चाएं और सिनेमा जगत से जुड़ा बहुत कुछ होने जा रहा है.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 17 जनवरी से होगा आगाज

हनु रोज ने बताया कि राजस्थान की धरोहर को बयां करने वाली फिल्म चिड़ी बल्ला और अमेरिकन मिरर इंटीमेशंस ऑफ इम्मोर्टालिटी फिल्म भी जिफ में दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिफ में इस बार 69 देशों की 240 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी. वहीं, जिफ-2020 फादर ऑफ इंडियन एनीमेशन राम मोहन को समर्पित होगा.

फाउंडर हनु रोज ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा को एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पद्मश्री शाजी एन करुण को आउटस्टैंडिंग लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- आर्मी डे स्पेशल : पैरों पर LMG बांधकर आखिरी सांस तक लड़े थे वीर योद्धा परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह

ये होगीं 2 क्लोजिंग फिल्में

सिनेमा की दुनिया में एक मास्टर पीस मानी जाने वाली फिल्म 'फास्ट रिटर्न फ्रॉम द फ्यूचर', 21 जनवरी को सिनेमा हॉल जीटी सेंटर में प्रदर्शित होगी. वहीं, दूसरी क्लोजिंग फिल्म चीन की 92वें मिनट लंबी फीचर फिक्शन फिल्म 'सन राइजेज फ्रॉम द ईस्ट पोल' होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details