जयपुर.राजधानी में 5 दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 12वें संस्करण का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है. फेस्टिवल का उद्घाटन 17 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह करेंगे. वहीं, पहली बार फेस्टिवल की ओपनिंग और क्लोजिंग 2-2 फिल्मों की स्क्रीनिंग से होगी.
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि दुनिया में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब आज के सिनेमा की 4 मास्टर पीस फिल्में ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्में होगी. उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में 5 दिनों तक सिलसिलेवार दुनिया भर से आई फिल्मों का प्रदर्शन, संवाद, चर्चाएं और सिनेमा जगत से जुड़ा बहुत कुछ होने जा रहा है.
हनु रोज ने बताया कि राजस्थान की धरोहर को बयां करने वाली फिल्म चिड़ी बल्ला और अमेरिकन मिरर इंटीमेशंस ऑफ इम्मोर्टालिटी फिल्म भी जिफ में दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिफ में इस बार 69 देशों की 240 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी. वहीं, जिफ-2020 फादर ऑफ इंडियन एनीमेशन राम मोहन को समर्पित होगा.