राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 'इनडिवा बैंड' ने पॉप, रॉक और फोक फ्यूजन की प्रस्तुति से बांधा समां - Music festival

जयपुर में डिवाइन कॉर्ड्स‘ म्यूजिक फेस्टिवल का तीसरे दिन इनडिवा बैंड ने पॉप, रॉक और फोक फ्यूजन की प्रस्तुतियां दी. जिससे जेकेके परिसर में फ्यूजन से समां बंध गया.

'Indiva Band' joins pop, rock and folk fusion, jaipur news, जयपुर न्यूज
'इनडिवा बैंड' ने पॉप, रॉक और फोक फ्यूजन की प्रस्तुति से बांधा समां

By

Published : Nov 26, 2019, 10:31 PM IST

जयपुर.राजधानी के जवाहर कला केंद्र में महिला सशक्तिकरण को समर्पित म्यूजिक फेस्टिवल ‘डिवाइन कॉर्ड्स‘ के तीसरे दिन मुंबई के इनडिवा बैंड की इलेक्ट्रीफाइंग म्यूजिकल परफॉरमेंस ने सभी श्रोताओं के लिए मंगलवार की शाम को यादगार बना दिया. बैंड के महिला कलाकारों ने विभिन्न संगीत शैलियों और संगीत परम्पराओं से भरपूर प्रस्तुति देते हुए उपस्थित संगीतप्रेमियों को दुनियाभर की रंगबिरंगी बहुभाषायी फोक फ्यूजन संस्कृति से सराबोर कर दिया.

'इनडिवा बैंड' ने पॉप, रॉक और फोक फ्यूजन की प्रस्तुति से बांधा समां

कार्यक्रम के आरंभ से अंत तक समां बांधे रखते हुए कलाकारों ने हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड, संस्कृत, मराठी, पुर्तगाली, स्पेनिश, स्वाहिली और अंग्रेजी भाषा के गीतों और लोकगीतों में पॉप, रॉक म्यूजिक का फ्यूजन किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सांवरिया चितचोर रे‘ गीत पर कथक प्रस्तुति रही. स्त्रियों की निष्ठा, विश्वास और मानवीय भावना को मंच पर साकार करते हुए बैंड के कलाकारों ने बंगाली गीत ‘अम्मार मा-ममाये‘, स्वाहिली गीत ‘हिलेले मोजा पामोजा‘, बॉलीवुड गीत ‘रमता जोगी‘, ‘कहते है खुदा ने इस जहां में सभी के लिए‘, आदि गीतों की अनुपम प्रस्तुति दी. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति ‘मेला‘ में राग किरवानी के साथ जैज म्यूजिक को पिरोते हुए भारत के विविध रंगों को पेश किया.

पढ़ेंःमैं कभी छोड़ता नहीं हूं, बोल देता हूं और आगे भी कोई कमी नहीं रखूंगा : गहलोत

इस बैंड के महिला कलाकारों में शाजनीन अर्रेथना, श्रुति भावे, चंदाना बाला कल्याण, मर्लिन डिसूजा, मिताली विंचुरकर और अदिति भागवत शामिल थी. गौरतलब है कि विभिन्न संगीत शैलियों और परम्पराओं से जुड़ी बैंड की महिला कलाकारों द्वारा काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल (मुंबई), द स्टॉर्म (बैंगलुरू) बोल्ड टॉक्स कॉन्फ्रेंस (दुबई) सहित अनेक प्रतिष्ठित संगीत समारोह में प्रस्तुति भी दी गई है. वही बुधवार को तबला वादक अनुराधा पाल एवं ग्रुप ‘स्त्री शक्ति बैंड‘ अपनी प्रस्तुति देकर चार फेस्टिवल का समापन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details