जयपुर.राजधानी के जवाहर कला केंद्र में महिला सशक्तिकरण को समर्पित म्यूजिक फेस्टिवल ‘डिवाइन कॉर्ड्स‘ के तीसरे दिन मुंबई के इनडिवा बैंड की इलेक्ट्रीफाइंग म्यूजिकल परफॉरमेंस ने सभी श्रोताओं के लिए मंगलवार की शाम को यादगार बना दिया. बैंड के महिला कलाकारों ने विभिन्न संगीत शैलियों और संगीत परम्पराओं से भरपूर प्रस्तुति देते हुए उपस्थित संगीतप्रेमियों को दुनियाभर की रंगबिरंगी बहुभाषायी फोक फ्यूजन संस्कृति से सराबोर कर दिया.
कार्यक्रम के आरंभ से अंत तक समां बांधे रखते हुए कलाकारों ने हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड, संस्कृत, मराठी, पुर्तगाली, स्पेनिश, स्वाहिली और अंग्रेजी भाषा के गीतों और लोकगीतों में पॉप, रॉक म्यूजिक का फ्यूजन किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सांवरिया चितचोर रे‘ गीत पर कथक प्रस्तुति रही. स्त्रियों की निष्ठा, विश्वास और मानवीय भावना को मंच पर साकार करते हुए बैंड के कलाकारों ने बंगाली गीत ‘अम्मार मा-ममाये‘, स्वाहिली गीत ‘हिलेले मोजा पामोजा‘, बॉलीवुड गीत ‘रमता जोगी‘, ‘कहते है खुदा ने इस जहां में सभी के लिए‘, आदि गीतों की अनुपम प्रस्तुति दी. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति ‘मेला‘ में राग किरवानी के साथ जैज म्यूजिक को पिरोते हुए भारत के विविध रंगों को पेश किया.