राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः JKK में लगी भारत निर्माता श्रृंखला प्रदर्शनी, राज्यपाल ने किया उद्घाटन - जवाहर कला केंद्र

जयपुर के जवाहर कला केंद्र की अलंकार कला दीर्घा में भारत निर्माता श्रंखला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. प्रदर्शनी में मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति की मूर्ति शिल्पाओं को प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया.

Governor inaugurated, jaipur news, जयपुर न्यूज
राज्यपाल ने किया उद्घाटन

By

Published : Dec 25, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में बुधवार को भारत निर्माता श्रृंखला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया.

JKK में लगी भारत निर्माता श्रृंखला प्रदर्शनी

इस मौके पर कला और संस्कृति विभाग मंत्री बीडी कल्ला सहित प्रदेशभर के जाने-माने कलाकार मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने एग्जीबिशन का विजिट किया. एग्जिबिशन में देश के निर्माण में योगदान देने वाली मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें विवेकानंद, महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेई, अब्दुल कलाम, आजाद, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी सहित विभिन्न हस्तियों को मूर्तियों के जरिए जीवंत किया गया. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने कहा जवाहर कला केंद्र व्यवसाय केंद्र बन गया था. मैंने एक साल में देश का सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कोशिश की.

पढ़ेंःक्रिसमस के लिए सैलानियों की डेस्टिनेशन बनी गुलाबी नगरी

जेकेके में विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे है, जिससे कला और कलाकार प्रोत्साहित हो रहे है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कला के प्रति रुचि है, इसलिए इस कार्यक्रम में आया हूं. उन्होंने कहा कला को में आध्यात्मिक विधा मानता हूं. प्रदर्शनी में लगी मूर्तियों में जीवंतता का स्वरूप प्रकट हो रहा है. राजस्थान में संस्कृति जीवित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details