जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में बुधवार को भारत निर्माता श्रृंखला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया.
इस मौके पर कला और संस्कृति विभाग मंत्री बीडी कल्ला सहित प्रदेशभर के जाने-माने कलाकार मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने एग्जीबिशन का विजिट किया. एग्जिबिशन में देश के निर्माण में योगदान देने वाली मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें विवेकानंद, महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेई, अब्दुल कलाम, आजाद, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी सहित विभिन्न हस्तियों को मूर्तियों के जरिए जीवंत किया गया. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने कहा जवाहर कला केंद्र व्यवसाय केंद्र बन गया था. मैंने एक साल में देश का सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कोशिश की.