जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर, जहां देश-विदेश से हज़ारों पर्यटक यहां की खूबसूरती और विरासत को निहारने पहुंचते हैं, लेकिन शायद अब उनके साथ गंदगी के ढेर से अटी सड़कों वाला जयपुर यादों के रूप में जाएगा.
दरअसल, जयपुर में सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. परकोटे को हाल ही में विश्व धरोहर में शामिल किया गया है, बावजूद इसके यहां डोर टू डोर कचरा संग्रहण फ्लॉप होता जा रहा है. बीते 5 दिन से तो आधे जयपुर में बीवीजी की कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियां ही नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि भुगतान ना मिलने की वजह से कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ऐसे में 5 दिन तक घरों में कचरा रखने वाले शहरवासियों के सब्र का बांध अब टूट गया है. जिसका नतीजा है कि आज शहर में जगह-जगह कचरा डिपो देखने को मिले. कुछ एक दो ऐसे थे मानो वो कोई बड़ा डंपिंग जोन हो.