जयपुर. 72वें गौरवशाली गणतंत्र दिवस को देखते हुए सरकारी इमारतों को रोशनी से सजाया गया है. राजस्थान विधानसभा से लेकर हर एक विभाग और पर्यटन स्थल तिरंगे की रोशनी में नहाए हुए हैं. हर साल इन इमारतों को गणतंत्र दिवस पर तिरंगे की रोशनी से सजाया जाता है और इस सजावट को देखने के लिए गुलाबीनगरी के लोग पहुंच रहे हैं.
इस मौके पर राज्य की विधानसभा के ऊपरी हिस्से को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है, जिससे विधानसभा की खूबसूरती में चार चांद लग गए और ये रोशनी युवाओं में देशभक्ति का जोश भर रही है. इसके अलावा राजधानी के सभी सर्किल, प्रमुख स्थानों को भी रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है. इसमें जयपुर शहर का पर्यटन स्थल स्टेच्यू सर्किल, अमर जवान ज्योति, विद्युत भवन, आवासन मंडल, आयकर भवन, वित्त भवन, हाईकोर्ट सहित अन्य इमारतों की खूबसूरती भी बढ़ गई है.