जयपुर. राजधानी के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही (Jaipur Hospital negligence) सामने आई है. अस्पताल प्रशासन ने डिलीवरी के तीन दिन बाद प्रसूता को कहा कि उसे लड़का नहीं लड़की हुई है और बच्चा वापस देने को कहा. इसपर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.
जयपुर के घाट गेट इलाके के लोहारों का खुर्रा की रहने वाली महिला रेशमा के परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि 1 सितंबर को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में रेशमा की डिलीवरी हुई थी. उस वक्त उन्हें लड़का सुपुर्द कर दिया गया. प्रसूता का ऑपरेशन हुआ था, इसी चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती रखा गया. इस दौरान बच्चा भी प्रसूता के पास ही रहा. लेकिन अचानक बच्चे को उल्टियां होने लगीं. इस पर परिजन बच्चे को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे.