राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Honey Trap In Jaipur : शादी करने का झांसा देकर महिला ने हड़पे 15 लाख रुपए - हनी ट्रैप में फंसा 15 लाख की ठगी

राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक (40) व्यक्ति को शादी करने का झांसा देकर महिला ने 15 लाख रुपए ठग लिए. पूरा मामला हनी ट्रैप (Honey Trap In Jaipur) से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में शिव विहार कॉलोनी निवासी अमित बागला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Honey Trap In Jaipur
हनी ट्रैप में फंसा 15 लाख की ठगी

By

Published : Feb 25, 2022, 2:04 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक (40) व्यक्ति को शादी करने का झांसा दे महिला ने 15 लाख रुपए ठग लिए. पूरा मामला हनी ट्रैप (Honey Trap In Jaipur) से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में शिव विहार कॉलोनी निवासी अमित बागला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित अविवाहित है जिसने शादी करने के लिए अग्रवाल मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई.

मेट्रोमोनियल साइट पर बनाई गई प्रोफाइल के जरिए पूनम अग्रवाल नामक महिला ने पीड़ित से संपर्क किया. महिला ने खुद को तलाकशुदा होना बताया और साथ ही कोई संतान नहीं होने की बात पीड़ित से कहीं. इसके बाद महिला ने पीड़ित से शादी करने की इच्छा जाहिर की और पीड़ित को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद महिला और पीड़ित एक दूसरे से मिलने लगे.

पढ़ें : हनी ट्रैप मामले में बोले मंत्री रामलाल जाट, 'पुलिस ने दो आरोपी पकड़ लिए, वरना मैं कहां सफाई देता फिरता'

महिला ने पीड़ित को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे विभिन्न तरह की जरूरत बताकर रुपए हड़पना शुरू कर दिया. दिसंबर माह में पीड़ित को महिला के 2 बच्चे होने की जानकारी लगी. इस पर जब पीड़ित ने अपने स्तर पर पड़ताल की तो यह जानकारी हाथ लगी कि महिला इसी प्रकार से अविवाहित लोगों को अपने जाल में फंसा कर हनी ट्रैप का शिकार (Jaipur Honey Trap Case) बना उनसे रुपए हड़पने का काम करती है. साथ ही महिला के शादीशुदा होने की जानकारी भी पीड़ित को हाथ लगी. लेकिन तब तक महिला 15 लाख रुपए पीड़ित से हड़प चुकी थी.

पढ़ें : कोटा में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा : कोचिंग फैकेल्टी को हनी ट्रैप में फंसा कर मांगे 10 लाख रुपए, युवती समेत 3 गिरफ्तार

जब महिला ने पीड़ित से और रुपयए की मांग की तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया. साथ ही महिला के सामने उसकी सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी. पोल खुलने पर महिला ने पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया और साथ ही पीड़ित के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला दर्ज (Jaipur Crime News) कराने की धमकी देने लगी. जिस पर पीड़ित ने मुरलीपुरा थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाही लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं की. जिस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद मुरलीपुरा पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details