राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी पर की फायरिंग - Historycheater

राजधानी के सोडाला थाना इलाके में शनिवार देर शाम एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी ही पत्नी पर फायरिंग कर दहशत फैलाई और फायर मिस होने पर मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह ही पत्नी ने उसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी.

Historyheater firing on his wife, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 5:17 PM IST

जयपुर.जिले के सोडाला थाने इलाके में यादव पेट्रोल पंप के पीछे स्थित जमुना पार्क गली नंबर 1 में शनिवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोनी ने अपनी पत्नी सविता सोनी पर देसी कट्टे से फायर कर सनसनी फैला दी. हालांकि फायर मिस हो गया और गोली सविता के पास ही खड़ी स्कूटी पर जा लगी. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे तो आरोपी श्रवण सोनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया.

इस पूरे प्रकरण में ताज्जुब की बात तो यह है कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने शनिवार सुबह ही सोडाला थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसे उसके पति से खतरा है और उसका पति उसे फोन पर धमकी दे रहा है.

पढ़ेंःनगर कीर्तन के दौरान युवक ने की हवाई फायरिंग, पिता-पुत्र गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और आरोपी कुछ दिनों पहले ही बांसवाड़ा जेल से सजा काटकर बाहर आया है. वारदात स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में आरोपी बाइक से आता हुआ और फिर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details