जयपुर. हिंदू संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन रविवार को जयपुर में किया गया. इस बैठक में 27 अगस्त को जयपुर बंद करने का फैसला लिया गया. यह फैसला दंगा,उत्पाद फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया है.
हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार जिले में बढ़ते अत्याचार पर कार्रवाई न करने पर जिले की हालत खराब होती जा रही है. समिति की बैठक में कहा गया कि जयपुर बंद के जरिए दंगा भड़काने वालों पर राष्ट्रद्रोह जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए. इस मांग को लेकर संघर्ष समिति, प्रशासन और सरकार से मांग करेगी साथ ही सरकार परकोटे के घरों की छतों पर आवश्यक रूप से जमा पत्थरों, सरियों और डंडों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जाए.