राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट सुनवाई : आयोगों में खाली पदों के मामले में PIL निस्तारित - Jaipur High Court PIL disposed

राजस्थान आयोगों में लंबे समय से खाली चल रहे पदों के मामले में चुनौती देने वाली पीआईएल आज जयपुर हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दी. कोर्ट ने कहा कि कुछ पदों पर सरकार ने नियुक्ति कर दी है, महिला आयोग चेयरमैन के पद पर दो महीने में नियुक्ति के निर्देश दिये जा चुके हैं.

जयपुर हाईकोर्ट सुनवाई
जयपुर हाईकोर्ट सुनवाई

By

Published : Oct 27, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर. हाईकोर्ट ने राज्य महिला आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त सहित अन्य आयोगों में लंबे समय से चेयरमैन सहित अन्य सदस्यों के पद खाली रहने को चुनौती देने वाली पीआईएल बुधवार को निस्तारित कर दी.

जस्टिस एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस फरजंद अली की खंडपीठ ने महेश झालानी की पीआईएल को निस्तारित करते हुए कहा कि मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन व लोकायुक्त पद पर राज्य सरकार ने नियुक्ति दे दी है. इसके अलावा हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने भी राज्य महिला आयोग के चेयरमैन पद को दो महीने में भरने का निर्देश दिया है.

ऐसे में इस पीठ को अलग से आदेश देने की जरूरत नहीं है. इसलिए पीआईएल को निस्तारित किया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रार्थी ने पीआईएल में कहा था कि राज्य में महिला आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त सचिवालय में लंबे समय से चेयरमैन सहित अन्य सदस्यों के पद खाली चल रहे हैं.

पढ़ें-त्योहारी सीजन में लालच दे रहे साइबर ठग..सोशल मीडिया के जरिये की जा रही ठगी, ऐसे बचें

इन आयोगों में पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण ये संस्थाएं प्रभावी रूप से काम नहीं कर पा रही हैं. इस कारण आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है. इसलिए आयोगों में खाली पदों पर जल्द नियुक्तियां करवाई जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details