जयपुर. हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक 9 फरवरी से पहले-पहले कभी भी हो सकती है. चूंकि लोकसभा सत्र शुरू हो गया है, ऐसे में यदि सांसद की ओर से कोई आपत्ति आती है तो रविवार के दिन 7 फरवरी को बैठक होगी. हालांकि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्पष्ट कर दिया कि साधारण सभा की बैठक से पहले हेरिटेज नगर निगम की संचालन समितियों का गठन कर दिया जाएगा.
हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक हेरिटेज नगर निगम का बजट प्रस्ताव क्या सीधा राज्य सरकार को भेजा जाएगा, बोर्ड बैठक नहीं होने से इसी तरह के कई सवाल उठने लगे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब कांग्रेस शहर अध्यक्ष मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया. उन्होंने कहा कि साधारण सभा की बैठक तय समय पर बुलानी होती है. 9 फरवरी से पहले बैठक बुलानी होगी.
पढ़ें-अब रियायती दरों पर आवंटित भूमि का भिन्न प्रयोग करने की रिपोर्ट नहीं देने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
हेरिटेज नगर निगम के सभी पार्षद ये चाहते हैं कि जल्दी कमेटियां बना दी जाए. कोशिश की जा रही है कि साधारण सभा की बैठक से पहले कमेटियां बना दी जाए ताकि लोगों के काम समय पर हो. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पट्टे, लाइट और हर जगह कैमरे लगे. कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर काम होगा और हर वादा पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से 24 समितियां तो बन सकती हैं और उसके अलावा कुछ समिति और बनाने के लिए सरकार से अनुमति ली जाएगी ताकि पावर डिसेंट्रलाइज कर बेहतर ढंग से काम हो सके.
माना जा रहा है कि हेरिटेज के किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन और हवा महल विधानसभा के 6-6 पार्षदों को संचालन समितियों का चैयरमेन बनाया जाएगा. इन समितियों में निर्दलीय पार्षदों को भी मौका दिया जाएगा.