राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, एयरपोर्ट से सेंटर तक पुलिस निगरानी में पहुंचेगी वैक्सीन - jaipur latest hindi news

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने SMS अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में वैक्सीन लगाने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है.

rajasthan coronavirus update, jaipur health secretary siddharth mahajan
चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन...

By

Published : Jan 12, 2021, 3:31 PM IST

जयपुर. चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने SMS अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में वैक्सीन लगाने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है.

राजस्थान में एयरपोर्ट से सेंटर तक पुलिस निगरानी में पहुंचेगी वैक्सीन...

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित धनवंतरी ओपीडी भवन के पांचवें फ्लोर पर चार वैक्सीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जहां हर दिन हर सेंटर पर हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. ऐसे में चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इन वैक्सीनेशन सेंटर्स का दौरा किया. इस दौरान सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जैसे ही वैक्सीन राजस्थान में पहुंचेगी, इस वैक्सीन को एयरपोर्ट से लेकर स्टोरेज और सेंटर तक पुलिस की निगरानी में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. इसे लेकर एक आईएएस अधिकारी और सीएमएचओ मौजूद रहेंगे. सिद्धार्थ महाजन ने यह भी बताया कि वैक्सीन को लेकर केंद्र और एयरपोर्ट अथॉरिटी से लगातार संपर्क किया जा रहा है. जयपुर के अलावा वैक्सीन उदयपुर भी हवाई मार्ग से सीधे भेजी जा सकती है.

पढ़ें:Good News: वैक्सीनेशन के लिए तैयार राजस्थान, चिकित्सा मंत्री ने बताया कब, किसे और कैसे लगेगी कोविशील्ड ?

ड्राई रन भी किया गया...

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन जब SMS अस्पताल में बनाए गए सेंटर का दौरा कर रहे थे, तो उन्हें हेल्थ वर्कर्स की ओर से एक डेमो भी दिखाया गया. जिसमें बताया गया कि किस तरह से वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी. यदि वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो किस तरह से वैक्सीन लगाने वाले बेनेफिशरी को अटेंड किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details