जयपुर. चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने SMS अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में वैक्सीन लगाने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित धनवंतरी ओपीडी भवन के पांचवें फ्लोर पर चार वैक्सीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जहां हर दिन हर सेंटर पर हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. ऐसे में चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इन वैक्सीनेशन सेंटर्स का दौरा किया. इस दौरान सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जैसे ही वैक्सीन राजस्थान में पहुंचेगी, इस वैक्सीन को एयरपोर्ट से लेकर स्टोरेज और सेंटर तक पुलिस की निगरानी में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. इसे लेकर एक आईएएस अधिकारी और सीएमएचओ मौजूद रहेंगे. सिद्धार्थ महाजन ने यह भी बताया कि वैक्सीन को लेकर केंद्र और एयरपोर्ट अथॉरिटी से लगातार संपर्क किया जा रहा है. जयपुर के अलावा वैक्सीन उदयपुर भी हवाई मार्ग से सीधे भेजी जा सकती है.