जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव के चलते किए गए लॉक डाउन और रामगंज थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने के बाद इलाके में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लॉक डाउन के चलते हमेशा पर्यटकों से सराबोर रहने वाला हवामहल भी एकदम सुनसान नजर आ रहा है. सड़कें पूरी सुनसान हैं और हवामहल को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि मानो सीना ताने खड़ा हवा महल आसमां से बात कर रहा हो.
जयपुर लॉक डाउनः सुनसान पड़ी सड़कें और 'आसमान से बातें' करता 'हवामहल' - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को किए जए लॉक डाउन के चलते जयपुर की पहचान और ऐतिहासिक धरोहर हवामहल सुनसान पड़ा है. ऐसे में सड़के खाली और दिन साफ होने कारण हवामहल का नजारा बेहद लग रहा है.
ये पढ़ेंःरामगंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अलर्ट मोड में प्रशासन, 150 लोगों को किया चिन्हित
केवल वहीं लोग उस रास्ते पर आते जाते दिखाई दे रहे हैं,जिन्हें लॉक डाउन में आने जाने की परमिशन प्रशासन ने प्रदान की है. इसके अलावा पुलिस की गश्त करती हुई गाड़ी जो लोगों को अपने घरों में रहने की अपील कर रही है और साथ ही कोरोना के प्रकोप के बारे में बता रही है, वहींं इस रास्ते पर चलती हुई नजर आ रही है. ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की अपील करता है.