जयपुर.यदि कोई व्यक्ति सड़क पर कचरा डालता मिले, तो उसकी फोटो क्लिक कर भेजें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये कहना है ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव का. आयुक्त सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विद्याधर नगर और मुरलीपुरा जोन में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिन मकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीएनडी वेस्ट हो, उन पर चालान करने और खाली भूखंडों पर कचरा मिलने की स्थिति में संबंधित भूस्वामी को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए.
ग्रेटर नगर निगम आयुक्त सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरे. इस दौरान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र एक नंबर चौराहे पर प्रॉपर्टी दुकान संचालक को सड़क पर कचरा डालते देख, आयुक्त ने संबंधित व्यक्ति से कचरा भी उठवाया और सतर्कता शाखा के अधिकारियों को निर्देश देकर उस पर जुर्माना भी लगाया. सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने चौमूं पुलिया चौराहे पर बस स्टैंड पर खड़े लोगों और आसपास के घर एवं प्रतिष्ठानों में कोरोना जागरूकता के पंपलेट भी वितरित किए, और लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान कई स्थानों पर सीएनडी वेस्ट देखकर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी प्रतिष्ठान या घर के बाहर सीएनडी वेस्ट मिले, उस पर तत्काल जुर्माना लगाया जाए.
इस दौरान अलका सिनेमा के पास खाली भूमि पर कचरा पड़ा मिलने पर आयुक्त ने संबंधित भूस्वामी को नोटिस जारी कर उस पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. वहीं सीकर रोड पर ढेर के बालाजी और अन्य स्थानों पर कचरा मिलने पर आयुक्त ने अधिकारियों और बीवीजी के प्रतिनिधियों को कड़े शब्दों में कहा कि यदि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति हुई तो कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके सामने कचरा डालता है, तो उसकी फोटो क्लिक करके भेजें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.