राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने फील्ड में उतरे ग्रेटर निगम आयुक्त, हेरिटेज निगम का फोकस सिटीजन फीडबैक पर - जयपुर न्यूज

ग्रेटर नगर निगम आयुक्त सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरे. इस दौरान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र एक नंबर चौराहे पर प्रॉपर्टी दुकान संचालक को सड़क पर कचरा डालते देख, आयुक्त ने संबंधित व्यक्ति से कचरा भी उठवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर कचरा डालता मिले, तो उसकी फोटो क्लिक कर भेजें.

Rajasthan news  ग्रेटर नगर निगम आयुक्त
फील्ड में उतरे ग्रेटर निगम आयुक्त

By

Published : Mar 8, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर.यदि कोई व्यक्ति सड़क पर कचरा डालता मिले, तो उसकी फोटो क्लिक कर भेजें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये कहना है ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव का. आयुक्त सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विद्याधर नगर और मुरलीपुरा जोन में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिन मकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीएनडी वेस्ट हो, उन पर चालान करने और खाली भूखंडों पर कचरा मिलने की स्थिति में संबंधित भूस्वामी को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए.

ग्रेटर नगर निगम आयुक्त सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरे. इस दौरान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र एक नंबर चौराहे पर प्रॉपर्टी दुकान संचालक को सड़क पर कचरा डालते देख, आयुक्त ने संबंधित व्यक्ति से कचरा भी उठवाया और सतर्कता शाखा के अधिकारियों को निर्देश देकर उस पर जुर्माना भी लगाया. सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने चौमूं पुलिया चौराहे पर बस स्टैंड पर खड़े लोगों और आसपास के घर एवं प्रतिष्ठानों में कोरोना जागरूकता के पंपलेट भी वितरित किए, और लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान कई स्थानों पर सीएनडी वेस्ट देखकर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी प्रतिष्ठान या घर के बाहर सीएनडी वेस्ट मिले, उस पर तत्काल जुर्माना लगाया जाए.

इस दौरान अलका सिनेमा के पास खाली भूमि पर कचरा पड़ा मिलने पर आयुक्त ने संबंधित भूस्वामी को नोटिस जारी कर उस पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. वहीं सीकर रोड पर ढेर के बालाजी और अन्य स्थानों पर कचरा मिलने पर आयुक्त ने अधिकारियों और बीवीजी के प्रतिनिधियों को कड़े शब्दों में कहा कि यदि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति हुई तो कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके सामने कचरा डालता है, तो उसकी फोटो क्लिक करके भेजें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें.फलोदी में मिला उपकरण युक्त संदिग्ध बैलून, पुलिस ने लिया कब्जे में

इस दौरान विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल स्पाइन में सड़क के आसपास कचरा मिलने पर आयुक्त ने मुरलीपुरा और विद्याधर नगर के जोन उपायुक्तों, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षकों और बीवीजी को नोटिस देने के निर्देश दिए. उन्होंने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि हर दिन कम से कम 2 वार्डों की हाजरी चेक करें. और हाजिरी रजिस्टर पर काउंटर साइन करके मुख्यालय भिजवाए. अंबाबाड़ी सब्जी मंडी का निरीक्षण कर मंडी समिति पदाधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. वहीं सीकर रोड पर इंदिरा रसोई का निरीक्षण करते हुए, जगह चिन्हित कर एक्सटेंशन काउंटर खोलने के निर्देश दिए. इस दौरान बीआरटीएस की रेलिंग के नीचे सफाई के लिए मैकेनाइज्ड स्वीपर से व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं झोटवाड़ा और मानसरोवर जोन में करीब 33 हज़ार कैरिंग चार्ज वसूला गया.

उधर, हेरिटेज नगर निगम के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक भरवाने में जुटी स्वच्छता ब्रिगेड सोमवार को सोडाला पहुंची. यहां यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्रों ने व्यापारियों ग्राहकों और राहगीरों से स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर ऑनलाइन फीडबैक भरवाया. बता दें कि सिटीजनफीडबैक में प्रदेश में हेरिटेज नगर निगम पांचवें पायदान पर पहुंच गया है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details