जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation Greater) में महापौर पद के बाद उपमहापौर पद पर भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. यहां भाजपा पार्षद पुनीत कर्नावट को निर्विरोध उपमहापौर चुना गया है. यहां कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, जिसके चलते कर्नावट निर्विरोध उपमहापौर चुने गए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि यह सत्ता का नहीं बल्कि सेवा का चुनाव था और हम जयपुर शहर के विकास के लिए न केवल सहयोग मांगेंगे बल्कि देंगे भी.
उपमहापौर पुनीत करनावत ने बताया कि स्वस्थ स्वच्छ और सुरक्षित जयपुर बने, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी और उसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर का बीजेपी बोर्ड योजना बनाएंगे और प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. इस दौरान पुनीत कर्नावट ने यह भी कहा कि पिछले भाजपा बोर्ड ने जयपुर में अच्छा काम किया. जिसे अब हम आगे बढ़ाएंगे.
18 माह में जयपुर के विकास में खड़ी हुई बाधा, जिसे सरकार के सहयोग से करेंगे अब दूर
नवनिर्वाचित जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि बीते 18 माह में जयपुर के विकास में जो व्यवधान खड़ा हुआ है, उसे हम पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे. हमारा पूरा फोकस जयपुर शहर की सफाई और ग्रिनरी पर रहेगा.
यह भी पढ़ें.LIVE : उपमहापौर का घमासान जारी, अब्दुल करीम जॉनी जोधपुर उत्तर से निर्विरोध निर्वाचित
उपमहापौर ने कहा कि प्रदेश में भले कांग्रेस की सरकार हो और नगर निगम ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड और महापौर हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्रदेश सरकार राजधानी जयपुर के विकास में कोई कसर छोड़ेगी. यही कारण है कि हम खुद सरकार से सहयोग मांगेंगे और जो सहयोग सरकार को नगर निगम बीजेपी बोर्ड से चाहिए, वो देंगे भी.
सुरक्षित जयपुर बनाने के लिए बिछाएंगे सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क