राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश करें फिर लगाएं जुर्माना: जयपुर ग्रेटर आयुक्त

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इस कड़ी में शनिवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव ने जवाहर सर्किल पर लोगों को मास्क वितरित किए हैं.

Jaipur news, Jaipur Greater Commissioner, masks distributed
जयपुर ग्रेटर आयुक्त ने कहा कि मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश करें फिर लगाएं जुर्माना

By

Published : Oct 17, 2020, 10:03 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इस कड़ी में शनिवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव ने जवाहर सर्किल पर लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश की जाए और उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती से पूरे प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत की गई है. वहीं प्रशासनिक अमला भी इस जन आंदोलन के तहत आम जनता को जागरूक करने में जुटा हुआ है.

जयपुर ग्रेटर आयुक्त ने कहा कि मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश करें फिर लगाएं जुर्माना

इस क्रम में जयपुर नगर निगम विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने और कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त खुद जवाहर सर्किल पर लोगों को मास्क वितरित करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपील की है कि कोरोना वैक्सीन नहीं आने तक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं. उन्होंने छोटे बच्चों को मास्क पहनाया, और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा. आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति सचेत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार ने गुर्जर समाज को आवश्वासन देकर उलझाया: सतीश पूनिया

लोग मास्क पहने इसके लिए समझाइश अभियान लगातार चल रहा है. बावजूद इसके बिना मास्क के यदि कोई मिलता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं शनिवार को कोरोना जागरूकता के लिए बनीपार्क स्थित डी पार्क में सिविल लाइन जोन के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए और मास्क भी वितरित किए गए. इसी तरह झोटवाड़ा रोड, पीतल फैक्ट्री, बनी पार्क आदि क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता के लिए पैदल मार्च और खासा कोठी से सिविल लाइन जोन कार्यालय तक बाइक रैली का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details