जयपुर. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इस कड़ी में शनिवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव ने जवाहर सर्किल पर लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश की जाए और उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती से पूरे प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत की गई है. वहीं प्रशासनिक अमला भी इस जन आंदोलन के तहत आम जनता को जागरूक करने में जुटा हुआ है.
इस क्रम में जयपुर नगर निगम विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने और कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त खुद जवाहर सर्किल पर लोगों को मास्क वितरित करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपील की है कि कोरोना वैक्सीन नहीं आने तक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं. उन्होंने छोटे बच्चों को मास्क पहनाया, और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा. आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति सचेत किया जा रहा है.