राजस्थान

rajasthan

स्मार्ट सिटी रैंकिंग 2022: राजस्थान में जयपुर अव्वल, देश में छठवें स्थान पर

By

Published : Apr 12, 2022, 9:03 AM IST

जयपुर स्मार्ट सिटी का रैंकिंग में छठवें पायदान पर है. राजधानी ने बेहतर (Jaipur rank in Smart city list 2022) प्रदर्शन कर 10वीं से छठवीं स्थान पर पहुंच गया है. 5 साल पहले जयपुर को केंद्र सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों में शामिल किया था.

Smart City ranking list 2022
जयपुर स्मार्ट सिटी रैंकिंग

जयपुर.स्मार्ट सिटी ने देश के 100 शहरों में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ छठवीं रैंक (Jaipur rank in Smart city list 2022) हासिल की है. जयपुर ने 140 में से 107.89 अंक प्राप्त किए हैं. शहर में चल रहे प्रोजेक्ट की गति और मार्च महीने की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जयपुर स्मार्ट सिटी अपनी पिछली रैंक 10वीं से छलांग लगाते हुए छठवें पायदान पर काबिज हुआ है. प्रदेश के 4 शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है. जिसमें जयपुर अव्वल रहा है. 5 साल पहले राजधानी जयपुर को केंद्र सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों में शामिल किया था.

शुरुआत के 4 साल में स्मार्ट सिटी महज 17 प्रोजेक्ट ही पूरी कर पाई थी. लेकिन बीते सवा साल में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों ने गति पकड़ी है. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा के अनुसार वर्तमान में जयपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के 56 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जबकि 65 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसके अलावा 12 प्रोजेक्ट टेंडरिंग स्टेज में है. इसी का नतीजा है कि जयपुर ने अपनी रैंक में और सुधार करते हुए अब तक की श्रेष्ठ छठी रैंक हासिल की है.

पढ़ें-जयपुर के नए प्रोजेक्ट्स में राहगीरों को नहीं आएगी परेशानी ! स्मार्ट सिटी और JDA पेडेस्ट्रियन वॉक पर दे रहा ध्यान...

स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने की कोशिश जारी: मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जयपुर स्मार्ट सिटी ने पिछले तीन महीने में शहरवासियों में स्मार्ट सिटी के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम और इवेंट्स कराए हैं. स्मार्ट सिटी जयपुर आगे भी इसी तरह के इवेंट्स कराने और कार्य में तेजी लाने की कोशिश करेगा.

जयपुर की अंक तालिका :

कंप्लीशन 22.35
फाइनेंस 25.54
प्रोजेक्ट वर्क ऑर्डर 20.00
कुल एक्सपेंडिचर 20.00
अन्य 20.00

सूरत पहले, आगरा दूसरे स्थान पर: बता दें कि जयपुर से आगे सूरत पहले स्थान (Top cities in Smart city ranking list 2022) पर, आगरा दूसरे, वाराणसी तीसरे, भोपाल चौथे और इंदौर पांचवें स्थान पर है. जबकि राजस्थान के 3 अन्य स्मार्ट सिटी कोटा 95.90 अंक के साथ 13वें, उदयपुर 95.47 अंक के साथ 14वें और अजमेर 89.46 अंक के साथ 18वें स्थान पर काबिज हुए हैं. वहीं स्टेट लेवल पर राजस्थान अभी भी टॉप पर बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details