जयपुर.स्मार्ट सिटी ने देश के 100 शहरों में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ छठवीं रैंक (Jaipur rank in Smart city list 2022) हासिल की है. जयपुर ने 140 में से 107.89 अंक प्राप्त किए हैं. शहर में चल रहे प्रोजेक्ट की गति और मार्च महीने की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जयपुर स्मार्ट सिटी अपनी पिछली रैंक 10वीं से छलांग लगाते हुए छठवें पायदान पर काबिज हुआ है. प्रदेश के 4 शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है. जिसमें जयपुर अव्वल रहा है. 5 साल पहले राजधानी जयपुर को केंद्र सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों में शामिल किया था.
शुरुआत के 4 साल में स्मार्ट सिटी महज 17 प्रोजेक्ट ही पूरी कर पाई थी. लेकिन बीते सवा साल में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों ने गति पकड़ी है. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा के अनुसार वर्तमान में जयपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के 56 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जबकि 65 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसके अलावा 12 प्रोजेक्ट टेंडरिंग स्टेज में है. इसी का नतीजा है कि जयपुर ने अपनी रैंक में और सुधार करते हुए अब तक की श्रेष्ठ छठी रैंक हासिल की है.