राजस्थान

rajasthan

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 11:23 AM IST

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी ने इस बात की पुष्टि की है.

जयपुर गोल्डन अस्पताल
जयपुर गोल्डन अस्पताल

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur golden hospital) में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अब उनके पास सिर्फ 30 मिनट की ऑक्सीजन बची है.

जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर डीके बालूजा ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल आधे घंटे तक चलती है, 200 से अधिक जीवन दांव पर हैं। हमने कल रात ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो दिया.

बता दें, यह अस्पताल दिल्ली के रोहिणी में स्थित है. इस क्षेत्र में राजस्थान सहित अन्य राज्यों के प्रवासी लोगों की संख्या ज्यादा है. इससे पहले शुक्रवार के दिन नासिक में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों की मौत की खबर सामने आई थी.

Last Updated : Apr 24, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details