राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विकास निगल रहा पक्षियों की जिंदगियां, घरौंदा अभियान बना जीवन रक्षक - जयपुर खबर

शहरों के विकास के चलते लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं. जिसके चलते न सिर्फ हमारे पर्यावरण नुकसान हुआ है, बल्कि पक्षियों के बसेरों पर भी संकट छाने लगा है. ऐसे में पक्षियों की इस पीड़ा को समझते हुए जयपुर के कुछ पक्षि प्रेमियों ने घरौंदा अभियान नाम की एक अनोखी पहल की है. आइए जानते हैं इस अनोखे अभियान के बारे में.

घरौंदा अभियान खबर, gharaunda campaign news
जयपुर में चल रहा घरौंदा अभियान

By

Published : Dec 26, 2019, 9:01 PM IST

जयपुर. पक्षी और मानव जीवन का अस्तित्व वर्षों पुराना रहा है. लेकिन विकास की दौड़ में हम इतना आगे निकल गए कि पर्यावरण और उसमें रहने वाले हमारे साथी पक्षियों को कहीं पीछे छोड़ आए. इतनी पीछे कि उनके लिए उनका अस्तित्व बचाना भी मुश्किल हो गया.

घरौंदा अभियान बना जीवन रक्षक

लेकिन इस बीच जयपुर के कुछ पक्षि प्रमियों ने इस बात को समझा और शहर के विकास के साथ सामंजस्य बनाते हुए पक्षियों के लिए एक अनोखी पहल की है. इन लोगों ने पक्षियों की मुश्किल को समझते हुए एक अनूठा अभियान शुरू किया है. जिससे ना केवल पक्षियों का अस्तित्व बचेगा, बल्कि मानव और पक्षी प्रेम जीवंत होगा. आइए आपको बताते हैं जयपुर में चल रहे पक्षी प्रेमियों के घरौंदा अभियान के बारे में. जिसमें इन पक्षियों के लिए ये लोग उंचे- उंचे घरों की बाहिरी दिवारों पर घरौंदे बना रहे हैं.

घरौंदे अभियान के संस्थापक सूरज सोनी ने बताया कि आधुनिकता के दौर में विकास के लिए शहर के बड़े बड़े पेड़ों को काट दिया गया. जिसमें उन बेजुबान पक्षियों पर संकट खड़ा हो गया जो अधिक ऊंचाई पर अपना घोंसला बनाकर अंडे देते थे. पक्षियों की इसी पीड़ा को समझते हुए हमने यह घरौंदा अभियान शुरू किया है.

पढ़ें: 26 दिसंबर : सुनामी और भूकंप की तबाही से दुनिया में मचा था मौत का तांडव

इस अभियान के तहत वाटर प्रूफ प्लाई के घोसले बनाए जाते हैं. जिसमें पक्षी तिनको से घोंसला बना सकें. इसमें आंधी, तूफान और बरसात में भी उनकी रक्षा हो पाती है. ये प्लाई के घोसले जमीन से 15 से 25 फीट की हाइट पर बनाए जाते हैं. जिससे पक्षियों की प्रजाति सुरक्षित रहती है. अब तक जयपुर में इस अभियान के तहत एक हजार से ज्यादा मकानों पर यह घरौंदे बनाए जा चुके हैं. खास बात यह है कि कलरफुल प्लाई से बने यह पक्षी घर देखने में भी खूबसूरत लगते हैं. ऐसे में पक्षियों के लिए चलाया जा रहा यह घरौंदा अभियान उनके जीवन का रक्षक बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details