जयपुर. नवरात्र जहां मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना का पर्व है तो वहीं युवाओं के बीच इसकी पहचान गरबा और डांडिया से भी जुड़ी हुई है. गुजरात के लोक नृत्य के रूप में जाना जाने वाला गरबा-डांडिया देशभर में अपनी धूम मचा रहा है. मां दुर्गा की उपासना के साथ-साथ जयपुराइट्स गरबा-डांडिया के रंग में रंगे नजर आ रहे है.
शहर में हर तरफ गरबा और डांडिया की धूम है. ऐसे में शिव शंकर सेवा संस्थान की ओर से बॉलीवुड डांडिया और गरबा महारास का आयोजन किया गया. डांडिया महोत्सव की यह शाम गरबा के रंग और डांडिया की खनख से सराबोर नजर आई. महोत्सव के दौरान लगभग 5 हजार से अधिक रंग-बिरंगे परिधानों में पुरुष-महिला, युवा और बच्चों के तन और मन दोनो डांडिया संगीत की मधुर धुनों पर थिरकते दिखे.