राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में फल-सब्जी और अनाज मंडी के ये रहे भाव - जयपुर की खबर

लॉकडाउन के चलते जयपुर की मंडियों को बंद कर दिया गया था. लेकिन लॉक डाउन में छूट के बाद अब जयपुर की कुछ मंडियों में खाद्य पदार्थों की आवक शुरू हो गई है.

जयपुर अनाज मंडी भाव, Jaipur Grain Market Price
अनाज मंडी भाव

By

Published : Apr 16, 2020, 8:31 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के चलते जयपुर की मंडियों को बंद कर दिया गया था. लेकिन लॉक डाउन में छूट के बाद अब जयपुर की कुछ मंडियों में खाद्य पदार्थों की आवक शुरू हो गई है. जिसके बाद खाद्य पदार्थों की जो भाव आसमान छूने लगे थे. वे अब नीचे भी आने लगे हैं. जयपुर की अनाज मंडियों में अब काम रफ्तार पकड़ने लगा है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के अलावा सभी जगह में आज मंडियों में अनाज की आवक शुरू हुई है.

अनाज मंडी भाव
मंडी भाव
  • गेंहूं 1900-2200 रु प्रति क्विंटल
  • जो 1400 से 1600 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 3600-3900 रु प्रति क्विंटल
  • चना 3700-3800 रु प्रति क्विंटल
  • मुहाना सब्जी मंडी भाव
  • टमाटर 10 से 12 रुपए किलो
  • लोकी 8 से 10 रु किलो
  • टिंडे 10 से 15रु किलो
  • पालक 5 रु किलो
  • धनिया 10 से 12 रु किलो
  • फूलगोभी 6 से 8 रु किलो
  • मिर्च 4 से 10 रु किलो
  • नींबू 35 से 40 रु किलो
  • अदरक 55 से 65 रु किलो
  • खीरा 4 से 8 रु किलो
  • कद्दू 3 से 5 रु किलो
  • भिंडी 25 से 30 रु किलो
  • प्याज 20 से 25 रु किलो
  • आलू 25 से 30 रु किलो
  • मुहाना फल मंडी भाव
  • आम 120 रु किलो
  • अंगूर 60 रु किलो
  • पपीता 30 रु किलो
  • अनार 80 रु किलो
  • सेब 90 रु किलो
  • केला 30 रु किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details