राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का झांसा दे 3 करोड़ से अधिक की ठगी, ऑफिस पर ताला लगाकर फरार हुए आरोपी - जयपुर में करोड़ों की ठगी

राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) बेचने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का एक मामला सामने आया है. ठगी के इस संबंध में गुड़गांव की एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने चित्रकूट थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. जानें क्या है पूरा माजरा...

big fraud in jaipur
करोड़ों की धोखाधड़ी

By

Published : Jun 29, 2021, 12:58 PM IST

जयपुर. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि हरियाणा की एक निजी कंपनी अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई करने का काम किया करती है. कोरोना की आपातकालीन परिस्थितियों को देखकर कंपनी को अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता थी, तब कंपनी ने जयपुर के चित्रकूट स्थित मैसर्स पर्व टेक प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया और 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य समान 20 दिन के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा.

जयपुर की एक संस्था के निदेशक ने 20 दिन के अंदर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही 40 फीसदी राशि एडवांस के रूप में और 60 फीसदी राशि माल डिलीवरी के समय अदा करने का एक कॉन्ट्रैक्ट किया.

पढ़ें :अजमेर में बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या, रात के अंधेरे में गला काट उतारा मौत के घाट

वहीं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भारी डिमांड को देखते हुए गुड़गांव की कंपनी ने अपने ऑर्डर को 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से बढ़ाकर 1400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कर दिया. इसके साथ ही जयपुर की फर्म के साथ हुए कांटेक्ट के अनुसार एडवांस के रूप में ऑर्डर की 40 फीसदी राशि 3 करोड़ 1 लाख 4880 रुपये फर्म के खाते में जमा करवा दी. करार के अनुसार जब 24 जून तक जयपुर की फर्म द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई नहीं किए गए तो गुड़गांव की कंपनी ने जयपुर की फर्म के निदेशकों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आए.

इसके बाद गुड़गांव की कंपनी द्वारा अपने एक प्रतिनिधि को जयपुर की फर्म के चित्रकूट स्थित कार्यालय जानकारी के लिए भेजा गया तो वहां पर ताला लगा हुआ पाया गया. इसके बाद गुड़गांव की कंपनी के प्रतिनिधि ने चित्रकूट थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details