राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर OLX पर बाइक बेचने के नाम पर करता था ठगी, अब जाकर हुआ गिरफ्तार - Jaipur vicious arrest

जयपुर में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्य को गिराफ्तार किया, जो ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर बाइक बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करता था.

जयपुर ठगी की वारदातों,Jaipur vicious arrest

By

Published : Nov 5, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर.अगर ओएलएक्स पर किसी भी तरह का कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि आप ठगी के शिकार हो सकते है. देश में ऐसा गिरोह सर्किल हो गया है जो ओएलएक्स के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम देता है. राजधानी में साइबर थाना पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को दबोचा है. जिसमें बाइक बेचने के नाम पर फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर करीब ढाई लाख रूपए की ठगी की.

Olx पर फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर की लाखों की ठगी

दरअसल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम वकील खान है, जो मेव इलाके यानि भरतपुर के डीग का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी वकील खान अपने साथियों के साथ जयपुर के सांवरमल को अपना शिकार बनाया और मोटर साईकिल बेचने के नाम पर फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर करीब ढाई लाख रूपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मार्च 2019 में ठगी का ये मामला साइबर थाना में दर्ज कराया था.

यह भी पढे़ं. सरकार की ओर से दी गई छूट के आखिरी 2 महीने शेष, बड़े बकायेदारों पर रहेगा निगम का फोकस, टैक्स नहीं देने पर संपत्ति होगी कुर्क

जिस पर पुलिस को करीब 8 महीने बाद सफलता हाथ लगी और उन्होंने आखिरकार आरोपी को धर दबोचा. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने करीब दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर लाखों रूपये की ठगी किए जाने का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस के ठग वकील खान के अन्य साथियों की तलाश कर मामले की जांच पडताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details