जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस (Jaipur Foundation Day Celebrations 2021) पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 18 और 19 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जयपुर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रमों से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश को निमंत्रण दिया गया.
यह भी पढ़ें-TOP 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...
जयपुर नगर निगम हेरिटेज (Jaipur Municipal Corporation Heritage) की महापौर मुनेश गुर्जर और ग्रेटर की महापौर शील धाबाई ने गुरुवार सुबह मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर गणेशजी को न्योता दिया. इस दौरान दोनों नगर निगमों के अधिकारी और पार्षद भी मौजूद रहे. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर (Motidungri Ganesh Temple) में पूजा के बाद गंगापोल दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की पूजा कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ें- 40 साल बाद तिब्बती शरणार्थियों को मिली राहत, अब 4 महीने नहीं, पूरे साल सजेंगी दुकानें
गणेशजी की पूजा अर्चना के साथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह- 2021 की शुरू हुई. नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर और ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाबाई गुरूवार सुबह अधिकारियों और पार्षदों के साथ गणेशजी को न्यौता दिया गया. इसके बाद शहर के प्रवेश द्वार गंगापोल दरवाजे पर गणेशजी की पूजा अर्चना की गई. जयपुर स्थापना दिवस समारोह के तहत गोविंददेवजी मंदिर में कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया.
साथ ही 18 नवंबर को हवामहल पर आपणो जयपुर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा द्वारा किया गया. इस अवसर पर हवामहल में प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अलावा जयपुर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ़ क्राफ्ट्स एवं फोक आर्ट्स (Jaipur UNESCO Creative City of Crafts and Folk Arts) की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.