जयपुर. राजधानी के मोती डूंगरी गणेश जी और शहर के प्रवेश द्वार गंगापोल दरवाजे पर विराजमान गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह 2021 शुरू होगा. नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे अधिकारियों और पार्षदों के साथ गणेशजी को न्यौता देंगी. इसके बाद आठ बजे शहर के प्रवेशद्वार गंगापोल दरवाजे पर गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाएगी. जयपुर स्थापना दिवस समारोह के तहत सुबह नौ बजे गोविंददेवजी मंदिर में कत्थक नृत्य का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर स्थापना दिवस समारोह में होंगे कई कार्यक्रम
नगर निगम हेरिटेज की ओर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह-2021 के अवसर पर 18 और 19 नवंबर को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत 18 नवंबर को हवामहल पर 'आपणो जयपुर' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुनेश गुर्जर और नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा करेंगे. इस अवसर पर हवामहल में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा जयपुर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ क्राफ्ट्स एवं फोक आर्ट्स की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें:चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने नगरीय निकाय क्षेत्र में तय किए छूट के प्रावधान