जयपुर. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि देवी सिंह भाटी की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है. उनकी तबीयत खराब होने और सीने में दर्द होने के चलते जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें:पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी जयपुर रेफर, देर रात कराया गया था भर्ती
देवी सिंह भाटी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. उनके इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम तैयारी की गई है, जो उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.
पढ़ें:पूर्व मंत्री भाटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस के साथ मिलकर करेंगे उपाय
बता दें कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को देर रात तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद शनिवार को उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि, भाटी की तबीयत में सुधार है, लेकिन एतिहयात के तौर पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.