जयपुर.उपचुनाव के रण में उतरी प्रदेश भाजपा में इन दिनों सब कुछ सही नहीं चल रहा. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भले ही अपने राजस्थान प्रवास के दौरान प्रदेश नेताओं को एकजुटता का मंत्र दे गए हो. लेकिन, इसका असर दिखाई नहीं देता. प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने हाल ही में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के पोस्टर्स जारी किए हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है.
बीजेपी राजस्थान के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की ओर से जारी यह पोस्टर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम से जुड़े हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित स्थानीय नेताओं के फोटो दिखाए गए हैं. लेकिन, सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों से जुड़े इन पोस्टर्स में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो गायब है.
संभवता तीनों ही प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हो रही, जिसके चलते शायद इन पोस्टर से वसुंधरा राजे का चित्र भी गायब है. लेकिन, पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के फोटो चुनाव प्रचार से जुड़े और अन्य कार्यक्रमों में लगाने की पुरानी परंपरा है. खास तौर पर जिस नेता का संबंधित क्षेत्र और प्रदेश में प्रभाव हो और वसुंधरा राजे राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री और राजस्थान और भाजपा की बड़ी नेता है. ऐसे में उनका चित्र पोस्टर से हटाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्टर...