जयपुर.जीएसटी काउंसिल के निर्णय पर 1 जनवरी 2022 से 1000 रुपए से कम लागत वाले फुटवियर पर जीएसटी दर 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई है. जीएसटी काउंसिल के फैसले के विरोध में बुधवार को फुटवियर व्यापारियों (Traders protest in Jaipur) ने जयपुर में दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया.
पढ़ें-बेरोजगारों का नया साल : युवाओं की गहलोत सरकार को चेतावनी...रीट में पद 50 हजार नहीं किए तो 2023 तक जारी रखेंगे आंदोलन
फुटवियर होलसेलर विकास समिति के बैनर तले व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जयपुर के रायसर प्लाजा में प्रदर्शन किया. फुटवियर पर जीएसटी 12% लगाए जाने का कानून वापस लेने की मांग की. व्यापारियों ने इसे काला कानून बताया.
पढ़ें-Protest In Alwar: डेढ़ साल से नहीं मिल रहा पीने के लिए पानी, परेशान लोगों ने जिला कलेक्टर चेंबर के बाहर दिया धरना
व्यापारियों का कहना है कि 1 हजार रुपए से कम कीमत का जूता मध्यमवर्गीय व्यक्ति ही पहनता है. लेकिन केंद्र ने इस वर्ग पर बढ़ती महंगाई के बीच एक भार और डाल दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक केंद्र सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जूतों पर GST को 5% से बढ़ाकर 12% तक कर दिया है. टैक्स स्लैब में नया बदलाव इसी साल से लागू हुआ है. इस वृद्धि के फैसले को CBICकी ओर से 18 नवंबर को अधिसूचित किया गया था.