राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः स्वास्थ्य भवन में लगी आग, Computer और रिकॉर्ड जल गए - जयपुर न्यूज

जयपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में आग लग गई. वहीं अग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं इस आगजनी में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन कार्यालय में कंप्यूटर और रिकॉर्ड जलकर नष्ट हो गया.

Fire in Swasthya Bhawan, स्वास्थ्य भवन में लगी आग
स्वास्थ्य भवन में लगी आग...

By

Published : Nov 28, 2019, 10:36 AM IST

जयपुर.शहर में गुरुवार को सचिवालय के सामने स्थित स्वास्थ्य भवन में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य भवन के राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन ब्लॉक की पहली मंजिल से धुंआ निकलता देख गार्डों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

स्वास्थ्य भवन में लगी आग...

वहीं सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने भवन की खिड़कियों के कांच तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक आग पूरे कमरे में फैल गई थी. इस दौरान वहां सफाई के लिए गए कर्मचारी भी धुंए के गुबार में फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ियों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पढेंः भाजपा मुद्दा आधारित राजनीति नहीं करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैः सीएम गहलोत

वहीं इस आगजनी से राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन कार्यालय में कंप्यूटर और रिकॉर्ड जलकर नष्ट हो गया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. वहीं स्वास्थ्य भवन में तैनात कर्मचारियों द्वारा मौके पर लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को शुरू नहीं करने पर भी सवाल खड़े हो रहे है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details