जयपुर. राजधानी में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार को फायर फाइटिंग सिस्टम के लीकेज हो जाने के चलते अस्पताल में चारों तरफ पानी फैल गया.
दरअसल सवाई मानसिंह अस्पताल में 70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया फायर फाइटिंग सिस्टम फेल हो गया. बता दें मंगलवार को अस्पताल में इस फायर फाइटिंग सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा था, लेकिन ट्रायल के दौरान एक जगह से फायर फाइटिंग सिस्टम लीकेज होना शुरू हो गया. अचानक हुए इस लीकेज के चलते हैं अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर चारों तरफ पानी फैल गया. वहीं पानी अस्पताल की सोनोग्राफी और एक्स-रे सेंटर में भी भर गया. ऐसे में मरीजों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.