राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया फायर फाइटिंग सिस्टम, ट्रायल के दौरान हुआ लीक - 70 लाख रुपए की लागत

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार को फायर फाइटिंग सिस्टम के लीकेज हो जाने के चलते अस्पताल में चारों तरफ पानी फैल गया और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Fire fighting system prepared at a cost of 70 lakh rupees, jaipur news, जयपुर न्यूज
70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया फायर फाइटिंग सिस्टम

By

Published : Dec 10, 2019, 6:31 PM IST

जयपुर. राजधानी में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार को फायर फाइटिंग सिस्टम के लीकेज हो जाने के चलते अस्पताल में चारों तरफ पानी फैल गया.

70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया फायर फाइटिंग सिस्टम

दरअसल सवाई मानसिंह अस्पताल में 70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया फायर फाइटिंग सिस्टम फेल हो गया. बता दें मंगलवार को अस्पताल में इस फायर फाइटिंग सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा था, लेकिन ट्रायल के दौरान एक जगह से फायर फाइटिंग सिस्टम लीकेज होना शुरू हो गया. अचानक हुए इस लीकेज के चलते हैं अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर चारों तरफ पानी फैल गया. वहीं पानी अस्पताल की सोनोग्राफी और एक्स-रे सेंटर में भी भर गया. ऐसे में मरीजों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःगहलोत 'राज' के 1 साल: सरकार को घेरने में BJP भी नहीं रही पीछे, लेकिन मिले ये जख्म

मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने बताया कि अस्पताल में किसी भी आगजनी की घटना से निपटने के लिए 70 लाख रुपए की लागत से फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है और पिछले 2 सप्ताह से लगातार हर दिन इस फायर फाइटिंग सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है. ताकि किसी जगह कोई समस्या हो तो समय रहते इसे ठीक किया जा सके. इसी के चलते मंगलवार को फायर फाइटिंग सिस्टम का एक हिस्सा लीकेज हो गया और अस्पताल में हर तरफ पानी भर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details