राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: फायर डिपार्टमेंट को मिलेंगे दो नए फायर स्टेशन और नए वाहन, कर्मचारी भी दिखेंगे नई वर्दी में - Firemen will get new uniform

शहर की आपात स्थितियों से निपटने के लिए फायर डिपार्टमेंट को अब नए वाहनों के साथ ही दो नए फायर स्टेशन भी मिलेंगे. इसके अलावा अब कर्मचारी भी अब नए कलेवर में नजर आएंगे.

Firemen will get new uniform, fire department get new vehicles
फायर डिपार्टमेंट को मिले नए वाहन और दो फायर स्टेशन

By

Published : Jun 19, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 12:50 AM IST

जयपुर.कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान राजधानी के परकोटा क्षेत्र में प्रवेश के सात द्वार पर फायर वाहनों को तैनात किया गया था, जिससे आने जाने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा था. इसके अलावा प्रत्येक जोन, एसएमएस अस्पताल, सचिवालय, हाईकोर्ट, सेशन कोर्ट और अन्य सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज करने में करीब 30 वाहनों को लगाया गया.

फायर डिपार्टमेंट को मिले नए वाहन और दो फायर स्टेशन

इससे कोरोना महामारी को फैलने से तो रोका गया, लेकिन सोडियम हाइपोक्लोराइट से फायर वाहनों के ब्रांच, पंप और टैंक पर विपरीत प्रभाव पड़ा. ऐसे में अब आपदा प्रबंधन के तहत राज्य सरकार नए वाहन उपलब्ध कराने जा रही हैं. जयपुर सीएफओ जगदीश फुलवारी ने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन के तहत 60 अग्निशमन वाहन अलॉट किए हैं.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव 2020: बीटीपी ने वोट दिया कांग्रेस को और धन्यवाद बीजेपी को, जानिए क्यों

जबकि टिड्डी दल को भगाने और दूसरी आपदा से लड़ने के लिए 100 फायर वाहनों के लिए सीएम ने अलग से घोषणा की है, जिसके बाद अब प्रदेश में फायर बेड़े में जुड़ेंगी. इसके लिए टेंडर किया जा रहा है और 100 दिन के अंदर ये गाड़ियां उपलब्ध हो जाएंगी.

कोरोना महामारी को देखते हुए शहर भर को फायर वाहनों से सैनिटाइज किया गया. इससे ना सिर्फ फायर वाहन खराब हुए बल्कि कर्मचारियों की वर्दी भी खराब हुई. ऐसे में अब कर्मचारी भी नए कलेवर में नजर आएंगे. फायर कर्मचारियों को डांगरी उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि ये नीले रंग की होगी या खाकी रंग की ये अभी निर्धारित नहीं किया गया है.

पढ़ें-कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर साइकिल और बाइक की टक्कर में 2 की मौत, 1 जख्मी

वहीं, अब जल्द दो नए फायर स्टेशन भी शुरू होंगे. फिलहाल जयपुर में बनीपार्क, घाटगेट, मानसरोवर, आमेर, 22 गोदाम, मालवीय नगर, सीतापुरा, झोटवाड़ा, विश्वकर्मा और बिंदायका में फायर स्टेशन मौजूद हैं. वहीं, जगतपुरा स्थित अप्रैल पार्क और परकोटा में चौगान स्टेडियम पर फायर स्टेशन निर्माणाधीन हैं, जिन्हें जल्द शुरू किया जाएगा.

बहरहाल, राज्य सरकार के निर्देश पर जल्द 160 फायर वाहन खरीदे जा रहे हैं. जिसमें से तकरीबन 6 से 7 फायर वाहन जयपुर के बेड़े में भी आएंगे. वहीं, इसी साल जयपुर को 70 मीटर वाली एक एएचएलपी भी उपलब्ध होगी. ऐसे में आपदा से लड़ने के लिए अब जयपुर फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 12:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details