जयपुर. कोरोना के इस दौर में जहां सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, राजधानी के कुछ निजी अस्पतालों को भी इसके लिए अधिकृत किया गया है. इसके अलावा बाहर से आ रहे लोगों के लिए अलग से क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जहां संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. ऐसे में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग भी लगातार सतर्कता बरत रहा है.
हाल ही में देश के कुछ स्थानों पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आग लगने के मामले सामने आए थे. जिसके बाद जयपुर अग्निशमन विभाग की ओर से भी अब एक विशेष अभियान चलाकर शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की जा रही है. ताकि समय रहते आग जैसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके. खास तौर पर निजी अस्पतालों को लेकर अग्निशमन विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है.
ये भी पढ़ें-Special : कोरोना काल में निजी अस्पतालों की मनमानी पर नकेल...मॉनिटरिंग के साथ कार्रवाई भी करेगी सरकार
विशेष अभियान
अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारी ने बताया कि देश के कुछ स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में आग की घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग एक विशेष अभियान चला रहा है. शहर में छोटे बड़े लगभग 500 से ज्यादा निजी अस्पताल मौजूद है और विभाग की ओर से सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि समय रहते आग जैसी बड़ी घटना पर काबू पाया जा सके.
एनओसी के बाद ही संचालन