जयपुर.राजधानी जयपुर में इंदिरा बाजार अग्निकांड के बाद एक बार फिर पटाखों के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है. सुभाष चौक थाना इलाके में पटाखों के गोदाम में भीषण आग लगने से एक मजदूर की जिंदा जलने से मौत हो गई. इस दौरान आस पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सुभाष चौक इलाके के बिरदी चंद की गली में एक पटाखा गोदाम में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद देखते ही देखते आग तीन मंजिला इमारत में फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस ने दूसरी और तीसरी मंजिल में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई.
पढ़ें-DGP की भी नहीं सुन रहे श्रीगंगानगर SP, युवक की पिटाई से मौत के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं
वहीं, दमकल की टीमों ने करीब ढाई घंटे बाद आग बुझाकर एक मजदूर के शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान झारखंड निवासी कमलेश के रूप में हुई है. एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह ने बताया कि किराए की बिल्डिंग में पटाखा गोदाम संचालित किया जा रहा था. गोदाम संचालक की पूर्णिया फायर के नाम से माणक चौक इलाके में पटाखा शॉप है.