राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंदोलन के लिए किसानों ने कसी कमर...'तैयार रहो कूच करो' का दिया नारा - जयपुर की खबर

सरकार से वार्ता के बाद भी 7 दिन में चना खरीद नहीं होने पर जयपुर के किसान आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है. इसे लेकर शनिवार को एक अहम बैठक भी किसानों ने जयपुर के महलां में की. इस बैठक में 'तैयार रहो कूच करो' का नारा भी दिया गया.

जयपुर का किसान आंदोलन, Kisan Movement of Jaipur
7 दिन में चना खरीद नहीं होने पर किसान आंदोलन करने के लिए तैयार हैं.

By

Published : Jul 19, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर. जिले के किसान चना खरीद को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले चना खरीद को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच भी किया था, लेकिन किसानों को रास्ते मे रोक लिया गया था.

आंदोलन करने के लिए तैयार किसान

सरकार से वार्ता के बाद किसानों ने दिल्ली कूच स्थगित कर दिया था. सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया था कि सात दिन बाद चना खरीद शुरू कर दी जाएगी. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने 17 जुलाई को प्रमुख सचिव कृषि और सहकारिता को पत्र लिखकर वार्ता के अनुसार खरीद शुरू करने का आग्रह किया था. यह वार्ता 10 जुलाई को हुई थी. जयपुर के महलां में चना खरीद को लेकर बैठक हुई और इस बैठक में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.

किसान महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में बैठक में निर्णय किया गया कि यदि सरकार चना खरीद शुरू नहीं करती है तो फिर से दिल्ली कूच किया जाएगा. बैठक में 'तैयार रहो कुछ करो' का नारा भी दिया गया. संदेश मिलते ही सभी किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ दिल्ली कूच करेंगे.

पढ़ेंःझुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर

रामपाल जाट ने कहा कि किसान महापंचायत के पदाधिकारी गाड़ियों से गांव गांव जाएंगे और किसानों को दिल्ली कूच के लिए तैयार करेंगे. दिल्ली कूच के लिए 500 से अधिक ट्रैक्टरों की सूची भी रामपाल जाट को सौंपी गई है. यह सभी किसान दिल्ली कुछ के लिए हर समय तैयार रहेंगे और जब इन्हें संदेश मिलेगा तो यह दिल्ली कूच कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details