राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चार लोगों को जिंदगी दे गईं उर्मिला सहारण, डॉक्टरों ने घोषित किया था ब्रेन डेड - Rajasthan Hindi News

जयपुर की उर्मिला को इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित (Jaipur family donated organs of brain dead patient) किया गया. जिसके बाद उनके परिजन समझाइश के बाद ऑर्गन डोनेट के लिए राजी हुए. इस तरह उर्मिला ने 4 लोगों को जीवनदान दिया है.

Jaipur brain dead Woman organ donated
चार लोगों को जिंदगी दे गई उर्मिला सहारण

By

Published : Jul 11, 2022, 8:26 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की उर्मिला सहारण ने दुनिया से जाते-जाते 4 लोगों की जिंदगी का तोहफा (Jaipur family donated organs of brain dead patient) दिया है. ब्रेनडेड उर्मिला के परिजनों उसकी दोनों आंखें, दोनों किडनी डोनेट किया है. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार जयपुर में किया गया. ब्रेन हेमरेज होने के बाद उर्मिला सहारण को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उर्मिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से उनके परिजनों की समझाइश की गई. जिसके बाद उर्मिला के पति कृष्ण सहारण ऑर्गन डोनेट करने को राजी हुए. उर्मिला सहारण की दोनों आंखें दो लड़कियों को डोनेट की गई. वहीं, उनकी एक किडनी 16 वर्ष की लड़की को और दूसरी किडनी 39 वर्षीय पुरुष को डोनेट की गई.

पढ़ें. Organ Transplant In Jaipur: राजस्थान के चार लोगों को नई जिंदगी दे गया महाराष्ट्र का प्रशांत राजेंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details