जयपुर. राजधानी में नकली मसाला फैक्ट्री पर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मिलावटखोरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने और मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत नकली मसाले बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ये कार्रवाई बस्सी थाना पुलिस और रसद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारते हुए सेम्पल और माल को जब्त किया साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जयपुर शहर में मिलावटी मसाले खपाये जा रहे है. शहर में मिलावटी मिठाइयों के साथ साथ अब मिलावटी मसाले भी बिकने लगे है. इसी को लेकर बस्सी रीको एरिया में पुलिस ने एसएस इंडस्ट्रीज पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने मिलावटी 80 क्विंटल हल्दी,18 क्विंटल मिर्ची, 4.5 क्विंटल गरम मसाले, 7.5 क्विंटल गेंहू की चापड, केमिकल रंग, 51 कैच कपंनी के कार्टून, एक्सपाइअर्ड पीपे, चक्की और वेट मशीन को बरामद किये. वहीं मौके पर रसद विभाग की टीम द्वारा मिलावटी मसालों की जांच की गई तो मसालों का मिलावटी होना पाया जाने पर रसद विभाग द्वारा मिलावटी मसालों के सैंपल लिए गए साथ ही मौके पर मसालों में मिलावट करने वाले दो व्यक्ति उत्तरप्रदेश के हरकेश उर्फ हलकेपाल और गिरीशचंद को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर फैक्ट्री मालिक संतोष कुमार गुप्ता मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
ऐसे की जाती है मसलों में मिलावट