जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध और नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से शराब की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के लोग रिफिलिंग करके महंगी ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली शराब सप्लाई (action on illegal liqor in Jaipur) कर रहे थे. आबकारी विभाग की टीम ने गिरोह के एक सदस्य सोहन सिंह को गिरफ्तार किया है.
जयपुर के स्वेज फार्म स्थित राम नगर विस्तार के एक मकान में अवैध और नकली शराब का कारोबार चल रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, ब्रांडेड शराब के नकली ढक्कन रैपर समेत रिफिलिंग करने के उपकरण बरामद किए हैं.
आबकारी विभाग के मुताबिक गिरोह के लोग महंगी ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली और देसी शराब की रिफिलिंग कर रहे थे. मिलावटी शराब जयपुर शहर की कई ठेकों पर सप्लाई की जा रही थी. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जुल्फिकार अली के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.