जयपुर.प्रदेश में सरकारी बिजली कंपनियों की भर्ती परीक्षा से जुड़ा एक विवाद का समाधान हो गया है. अब कंपनियों की भर्तियों में राजस्थान की संस्कृति, इतिहास और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों के अंक भार बढ़ा दिए गए हैं. ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने यह जानकारी दी है.
बिजली कंपनी में सुलझा भर्ती का मामला बता दें कि परीक्षा के प्रश्न के पार्ट बी में राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े 60 फीसदी अंक के प्रश्न आएंगे. इससे प्रदेश के स्थानीय युवाओं को फायदा भी होगा. वहीं, बिजली कंपनियों में पिछले साल हुई भर्तियों में सामान्य वर्ग के पदों पर दूसरे प्रदेशों के ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. जिसके बाद यह पूरा विवाद खड़ा हो गया था.
पढ़ें:राजस्थान: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इन तीन जिलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारी
प्रदेश की पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में 2 हजार 355 इंजीनियरों अधिकारियों और कर्मचारियों की भर्ती का मसला 4 महीने से ऊर्जा विभाग और वित्त विभाग के बीच उलझा हुआ था. ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार के अनुसार आगामी परीक्षा में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े अंक भार बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही भर्ती विज्ञप्ति भी जारी की जाएगी.
Bird Flu : राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर... कई जिलों में फैला संक्रमण, वन विभाग अलर्ट
प्रदेश भर में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. एक के बाद एक कौओं की मौत की खबरें सामने आ रही है. झालावाड़ में सबसे पहले कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. कौओं की मौत को लेकर वन विभाग और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड़ पर है. झालावाड़ के बाद बारां, जयपुर, कोटा, पाली और जोधपुर में भी लगातार कौओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में मुर्गी पालन व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर भी पशुपालन विभाग ने एतिहातन के तौर पर तैयारी की है. रविवार को पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने आपात बैठक बुलाई थी. जिसमें प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे.