जयपुर.शहर के माणक चौक इलाके के एक व्यक्ति की लाश (Jaipur Elderly Man Found Dead in Delhi) दिल्ली में मिलने के मामले में अब फर्श बाजार थाने के सब इंस्पेक्टर कुलबीर ने माणक चौक थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि शाहदरा बाजार में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग अचेत अवस्था में मिला था. बुजुर्ग के पास से एक कागज का टुकड़ा भी बरामद हुआ था. कागज पर टूटी-फूटी भाषा में लिखा हुआ मिला कि एक महीने से बाप-बेटे ने मुझे बंद रखा है और मुझे मारने वाले बालमुंद सोनी, राजेश सोनी हैं.
पढ़ें : Father murdered in Udaipur : बेटा नशे में था, कहा-सुनी हुई थी..देर रात गांव के चौराहे पर दिया वारदात को अंजाम
कागज के टुकड़े पर लिखे हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो हनी शर्मा नामक युवक ने फोन उठाया और उसने बताया कि उसके पिता हीराचंद शर्मा करीब एक महीने से लापता हैं. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट माणक चौक थाने में दर्ज करवा रखी है.
पुलिस ने अपने स्तर पर कराया हत्या का मामला दर्ज...
जब पुलिस हीराचंद शर्मा को अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से मिले कागज के टुकड़े पर एक दवा का नाम भी लिखा हुआ था. मृतक के बेटे हनी शर्मा ने दिल्ली पहुंच कर लाश की शिनाख्त की. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: Murder In Bassi: पत्थरों से वार कर विवाहिता की हत्या, सूखे कुएं में डाला शव
हालांकि, मृतक के परिवार के सदस्यों ने मृतक की मौत के लिए किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया. मृतक के पास से जो कागज का टुकड़ा बरामद हुआ, उसमें कुछ लोगों का जिक्र था, जिसे संदिग्ध मानते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से माणक चौक थाने में शिकायत दी गई है.
फिलहाल, माणक चौक थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है. मृतक के पास से बरामद हुए कागज के टुकड़े में जिन लोगों का जिक्र किया गया है, वो कौन हैं और उनका मृतक से क्या संबंध है, अब इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.