जयपुर. नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल के विरोध में देशभर के चिकित्सक सड़कों पर उतर रहे हैं. इस बिल के विरोध में गुरुवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स 1 दिन के कार्य बहिष्कार पर रहे.
रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है लेकिन राज्यसभा में इस बिल में कुछ संशोधन करके इसे पेश किया जाना चाहिए. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि इसका सबसे बड़ा नुकसान मेडिकल छात्रों को उठाना पड़ेगा क्योंकि महज 6 महीने का एक ब्रिज कोर्स करने के बाद देश के आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टर भी एमबीबीएस डॉक्टर की तरह एलोपैथी दवा लिख सकेंगे.