जयपुर. कोविड-19 संक्रमित मरीजों में ब्लैक और वाइट फंगस के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच जयपुर के एक चिकित्सक ने दावा किया है कि उन्होंने वाइट फंगस से संक्रमित मरीज को लहसुन खिलाकर ठीक कर दिया है.
जयपुर के चिकित्सक का दावा पढ़ें- Free Vaccination की घोषणा पर बोले खाचरिवायास- प्रधानमंत्री का घमंड नीचे आ गया
प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक और वाइट फंगस से संक्रमित मरीज चिन्हित हो चुके हैं. ऐसे में कुछ मामलों में दवाइयां भी इस फंगस पर कारगर साबित नहीं हो रही है. इसी बीच जयपुर के एक न्यूरो सर्जन डॉक्टर कमल गोयल ने दावा किया है कि उन्होंने वाइट फंगस से संक्रमित मरीज को एंटीफंगल दवाओं के साथ-साथ लहसुन खिलाकर ठीक किया है.
डॉक्टर गोयल ने बताया कि जब मरीज उनके पास आया तो कोविड-19 संक्रमण के कारण कोमा में जा चुका था और वाइट फंगस संक्रमण मरीज में फैलना शुरू हो चुका था. डॉक्टर ने अलग-अलग जर्नल के हवाले से दावा किया है कि यदि मरीज को एंटीफंगल के साथ लहसुन खिलाया जाए तो वह रिकवर हो सकता है.
गोयल ने बताया कि मरीज की सर्जरी की गई और मरीज को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के साथ दिन में 3 बार लहसुन खिलाया गया और मरीज में रिकवरी देखने को मिली. चिकित्सक ने दावा किया है कि उन्होंने अस्पताल में 2 मरीजों को यह ट्रीटमेंट दिया है और मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं.