जयपुर. संभागीय आयुक्त समित शर्मा रविवार को राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों के काम करने को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आए. इस सम्बन्ध में संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने 16 दिसंबर को सुबह 9:00 से दोपहर 1:30 बजे तक सभी विभागों के राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण कार्यक्रम तय किया है और इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
समित शर्मा ने आम जनता को सुशासन, संवेदनशील, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए 4 दिसंबर को समस्त संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर तय किया गया था कि संभाग के सभी पांचों जिलों में बड़े स्तर पर राजकीय संस्थाओं और कार्यालयों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण कार्यक्रम तय किया गया है.
शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर लागू करना, आमजन को गुणवत्ता पूर्ण राजकीय सेवा उपलब्ध कराना, राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सपोर्टिव सुपरविजन और कार्यप्रणाली में सुधार लाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य रहेगा. बता दें कि 16 दिसंबर बुधवार को संभाग के सभी जिलों के राजकीय संस्थानों और कार्यालयों का निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जाएगा. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निरीक्षण दल राजकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण दलों को सभी दफ्तरों की समय सूची भी उपलब्ध कराई गई है.
पढ़ें-रेंज आईजी जयपुर की स्पेशल टीम ने किया झुंझुनू में डिकॉय ऑपरेशन, 4 प्रकरण दर्ज
जिला कलेक्टर अपने स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदारों आदि की टीम गठित कर उनका निरीक्षण क्षेत्र निर्धारित करेंगे. सभी संभाग स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्राधिकार की जिला, ब्लाक और संस्था स्तर के अधिकारियों से निरीक्षण करवाएंगे.